अर्थव्यवस्था पर मोदी खामोश: चिदंबरम; भाजपा बोली- खुद को बेदाग बताकर पहले ही दिन जमानत की शर्त तोड़ी

आईएनएक्स मीडिया घोटाले में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद गुरुवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अर्थव्यवस्था और महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। चिदंबरम ने कहा कि अगर साल खत्म होते-होते विकास दर 5% पर आ जाती है तो हम भाग्यशाली होंगे। इससे पहले चिदंबरम संसद भी गए। यहां उन्होंने कहा कि सरकार मेरी आवाज नहीं दबा सकती। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चिदंबरम की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री मीडिया में बयान देकर जमानत की शर्तें तोड़ रहे हैं।


दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जमानत देते वक्त चिदंबरम के सामने आईएनएक्स घोटाले से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने और मीडिया में इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं देने के निर्देश दिए थे। लेकिन सरकार को घेरने की कोशिश में उन्होंने अपने कार्यकाल को सबसे साफ करार दिया। जबकि सीबीआई भ्रष्टाचार और प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ जांच कर रही है।