नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन शुक्रवार को सिर्फ 30 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। अब चुनाव मैदान में 668 प्रत्याशी बचे हैं। नई दिल्ली सीट पर 28 प्रत्याशी बचे थे। यानी मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल, कांग्रेस प्रत्याशी रोमेश सभरवाल और भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव व दो महिला सहित 28 प्रत्याशी नई दिल्ली सीट पर डटे हुए हैं। सबसे कम पटेल नगर में आप, भाजपा, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं।
टिकट नहीं मिलने से नाराज दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेंद्र कुमार और गोकलपुरी से विधायक चौधरी फतेह सिंह चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। हरि नगर से विधायक जगदीप सिंह, कोंडली विधायक मनोज कुमार, सीलमपुर से विधायक इशराक खान ने नामांकन वापस ले लिया है। कांग्रेस के बागी बाबरपुर से पूर्व विधायक विनय शर्मा और ओखला से आसिफ मोहम्मद खान ने नामांकन वापस ले लिया है।
तीन विस सीटों पर 2 ईवीएम की जरूरत पड़ेगी
दिल्ली की तीन सीटों पर दो ईवीएम की जरूरत पड़ सकती है। दरअसल नई दिल्ली सीट पर 28 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह बुराड़ी में 22 और करावल नगर में 18 हैं। बता दें कि 15 से ज्यादा प्रत्याशी होने पर दो बैलेट यूनिट लगानी होती हैं।